दुबई, 14 जून (एपी) ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि देश पर इजराइली हमलों के बाद अमेरिका के साथ आगामी परमाणु वार्ता ‘‘निरर्थक’’ है।
सरकारी टेलीविजन ने एक खबर में यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई की टिप्पणियों से दोनों देशों के बीच रविवार को ओमान में होने वाली वार्ता पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।
खबर में बाघेई के हवाले से कहा गया, ‘‘अमेरिका ने ऐसा काम किया है कि बातचीत का कोई अर्थ नहीं बचा।’’
उन्होंने कहा कि इजराइल ने अपने हमलों के ज़रिए ‘‘आपराधिक कृत्य’’ करके सभी लक्ष्मण रेखाएं पार कर दी हैं।
हालांकि, उन्होंने यह कहने से परहेज किया कि वार्ता रद्द कर दी गई है। ईरान की न्यायपालिका द्वारा संचालित मीज़ान समाचार एजेंसी ने उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया, ‘‘रविवार की वार्ता के बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’’
एपी शोभना नेत्रपाल
नेत्रपाल