32.4 C
Jaipur
Friday, August 15, 2025

“कांकेर में दिल दहला देने वाली घटना: जहर खाने से तीन बच्चों की मौत, मां-बाप की हालत नाजुक”

News"कांकेर में दिल दहला देने वाली घटना: जहर खाने से तीन बच्चों की मौत, मां-बाप की हालत नाजुक"

कांकेर, 14 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई है तथा दंपति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार रात परतापुर थाना क्षेत्र में चंद्रपुर ग्राम पंचायत के ‘परलकोट विलेज-70’ की है जहां गांव के निवासी देवेंद्र बैरागी (36) ने खाने में जहर मिलाकर अपने बच्चों दीप्ती बैरागी (12), जुतिका बैरागी (नौ) और देवराज बैरागी (छह) को खिला दिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद बैरागी और उसकी पत्नी ने भी जहर खा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि तीनों बच्चों की मौत हो गई है तथा पति-पत्नी को गंभीर हालत में पंखाजूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल पर लिए गए फोटो में देखा जा सकता है कि घर में जमीन पर बिछे एक बिस्तर पर तीन बच्चों के शव हैं तथा शवों के करीब थालियों में भोजन परोसा हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया, ‘‘शुरुआती जांच के अनुसार परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। संभवत: इसी वजह से परिवार ने यह कदम उठाया।’’

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं संजीव खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles