26.3 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

“एअर इंडिया हादसा: ब्रिटेन ने अहमदाबाद में पीड़ितों के परिजनों के लिए सहायता केंद्र खोला”

News"एअर इंडिया हादसा: ब्रिटेन ने अहमदाबाद में पीड़ितों के परिजनों के लिए सहायता केंद्र खोला"

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) ब्रिटेन ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले अपने नागरिकों के परिवारों और मित्रों को सहायता प्रदान करने एवं परामर्श देने के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे के नजदीक एक होटल में ‘सहायता केंद्र’ स्थापित किया है। ब्रिटिश उच्चायोग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई171 में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग थे। विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि विमान में सवार 52 ब्रिटिश नागरिकों सहित 241 लोग दुर्घटना में मारे गए।

इस हादसे में विमान में सवार एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से बच गया और उसका उपचार किया जा रहा है। हादसे में जीवित बचा व्यक्ति ब्रिटिश नागरिक है।

ब्रिटिश उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रिटेन ने 12 जून की विमान दुर्घटना के बाद ब्रिटिश नागरिकों के परिवारों और मित्रों को सहायता प्रदान करने एवं सलाह देने के लिए उम्मेद होटल में एक सहायता केंद्र स्थापित किया है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास स्थित ब्रिटिश सहायता केंद्र प्रतिदिन सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा।’’

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और इसके एक दिन पहले हुई दुखद विमान दुर्घटना पर अपने देश की ओर से संवेदना व्यक्त की।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles