नोएडा, 14 जून (भाषा) नोएडा में शनिवार सुबह अलग-अलग जगहों पर दो युवकों ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जेवर जिले में एक नहर में एक किशोर का शव बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार उन्हें निठारी गांव में एक व्यक्ति के अपने कमरे में मृत पाए जाने की सूचना मिली।
पुलिस मौके पर पहुंचे और राहुल शर्मा (30) को कमरे की छत पर पंखे से बंधे फंदे से लटका पाया। पुलिस ने बताया कि संदेह है कि उसने संभवत: पारिवारिक विवाद के चलते यह कदम उठाया।
एक अन्य मामले में, निठारी गांव में एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला जहां वह किराए पर रहता था। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान अजय (23) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि अपने काम से लौटने के बाद युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शनिवार को जेवर के दयातनपुर गांव में नहर में 16 वर्षीय एक लड़के का शव मिला।
उन्होंने बताया कि किशोर की पहचान सनी रावल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
भाषा सं खारी
खारी