26.2 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

“अजित पवार के भाषण के दौरान नारेबाजी, बच्चू कडू की भूख हड़ताल को लेकर समर्थकों का विरोध”

News"अजित पवार के भाषण के दौरान नारेबाजी, बच्चू कडू की भूख हड़ताल को लेकर समर्थकों का विरोध"

पुणे, 14 जून (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती जिले में भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व विधायक बच्चू कडू के समर्थकों ने शनिवार को पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार के संबोधन शुरू करते ही हंगामा करते हुए नारेबाजी की।

घटना उस समय हुई, जब पवार सुबह शहर के स्वारगेट इलाके में गणेश कला क्रीड़ा मंच पर एक आदर्श विद्यालय के उद्घाटन व शिक्षकों को पुरस्कार वितरित करने के लिए आए थे।

करीब 10 मिनट तक चले घटनाक्रम के बाद प्रदर्शनकारियों को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाल दिया गया।

कडू के समर्थकों ने आरोप लगाया कि अचलपुर के पूर्व विधायक की भूख हड़ताल के बावजूद राज्य सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।

कडू पिछले सात दिनों से अमरावती की तेओसा तालुका के गुरुकुंज मोजारी में भूख हड़ताल पर हैं।

वह राज्य के किसानों के लिए पूर्ण ऋण माफी और दिव्यांगजनों के लिए 6,000 रुपये प्रति माह सहायता की मांग कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान, जब पवार दर्शकों को संबोधित करने के लिए खड़े हुए तो कडू के कुछ समर्थकों ने उन्हें बीच में रोक दिया और नारेबाजी करने लगे।

पुलिस और अन्य अधिकारियों ने जब कडू के समर्थकों को रोकने की कोशिश की, तो पवार ने अधिकारियों से उन्हें अपनी बात कहने की अनुमति देने के लिए कहा। उपमुख्यमंत्री ने उन्हें शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि शुक्रवार को राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कडू से बात की थी और कहा था कि एक समिति बनाने का फैसला लिया गया है तथा उनकी मांगों पर निर्णय लिया जाएगा।

कडू के समर्थक हालांकि किसी बात को सुनने को राजी नहीं थे, जिसके बाद पवार ने पुलिस को निर्देश दिया कि वे उन्हें सभागार से बाहर ले जाएं।

पुलिस ने निर्देश का पालन करते हुए समर्थकों को बाहर निकाल दिया और कार्यक्रम जारी रहा।

एक महिला समर्थक ने बाद में आरोप लगाया कि सरकार कडू की मांगों के प्रति उदासीन है, जबकि वह पिछले एक सप्ताह से किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कडू को कृषि ऋण माफी की मांग पर निर्णय लेने के लिए एक समिति गठित करने का आश्वासन दिया था।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि की मांग पर 30 जून से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा सत्र में चर्चा की जाएगी।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles