27.7 C
Jaipur
Saturday, August 16, 2025

पालघर में ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, कार से मिला 10 किलो गांजा, दो गिरफ्तार

Newsपालघर में ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, कार से मिला 10 किलो गांजा, दो गिरफ्तार

पालघर, 16 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक कार से 10 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत दो लाख रुपये बताई गई है और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 13 जून को यशवंतनगर गांव स्थित विक्रमगढ़-जवाहर रोड पर जाल बिछाया और एक कार को रोका जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।

पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, वाहन की तलाशी लेने पर प्राधिकारियों को उसमें छिपाकर रखा गया 10.258 किलोग्राम गांजा मिला। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत 2,05,160 रुपये है।

पुलिस ने इस सिलसिले में सतीश वाघ (52) और सागर बलसाणे (29) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों नासिक के कुंभरवाड़ा इलाके के निवासी हैं।

पुलिस ने उनकी कार भी जब्त कर ली है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गांजा कहां से आया था और इसे किसे पहुंचाया जाना था।

भाषा राखी वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles