26.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

नोएडा: होटल की चौथी मंजिल से गिरा युवक, संदिग्ध हालात में मौत

Newsनोएडा: होटल की चौथी मंजिल से गिरा युवक, संदिग्ध हालात में मौत

नोएडा (उप्र),16 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 49 में स्थित एक होटल की चौथी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि कौशल (30) नामक व्यक्ति एक होटल में काम करने वाले अपने दोस्तों से मिलने गया था और उनके ही कमरे में ठहरा था।

सैनी ने बताया कि रविवार देर रात कौशल होटल की चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया जिसके बाद उसके दोस्त कुलदीप और अन्य लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है साथ ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं मनीषा शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles