30.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

सोनभद्र में भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

Newsसोनभद्र में भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

सोनभद्र (उप्र) 16 जून (भाषा) जनपद सोनभद्र के हाथीनाला थाना अंतर्गत पुलिस ने भगवान श्रीराम के विषय में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पुलिस को शिकायत मिली थी कि सूरज जाटव (निवासी साउडीह थाना हाथीनाला) द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम के विषय में आपत्तिजनक वीडियो के साथ ही हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने जैसा पोस्ट डाला गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के इस कृत्य से सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बिगड़ सकती थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को अभियोग पंजीकृत कर आरोपी सूरज जाटव को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं जफर

मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles