30.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

तटीय कर्नाटक में मूसलाधार बारिश, दक्षिण कन्नड़ में रेड अलर्ट जारी

Newsतटीय कर्नाटक में मूसलाधार बारिश, दक्षिण कन्नड़ में रेड अलर्ट जारी

मंगलुरु, 16 जून (भाषा) कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश को देखते हुए दक्षिण कन्नड़ जिला प्रशासन ने जिले में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उडुपी, दक्षिण कन्नड़, और उत्तर कन्नड़ जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई है जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 17 जून तक अनेक तटवर्ती इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

इसके मद्देनजर दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त और जिलाधिकारी मुल्लाई मुहिलान ने एक अधिसूचना जारी कर जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों को सोमवार को बंद रखने का निर्देश दिया।

इसके अलावा उपायुक्त ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए उन्हें समुद्र तटों, नदियों और अन्य जल निकायों के पास जाने से सख्ती से मना किया है। मछुआरों को अगले आदेश तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।

इसमें सभी तालुका-स्तरीय अधिकारियों को अपने मुख्यालय में रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और होम गार्ड की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।

मौसम विभाग की सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश उडुपी जिले के कुंदापुर तालुक के चित्तूर में हुई जहां 274 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, उडुपी में कई अन्य क्षेत्रों में 200 मिमी से अधिक बारिश हुई है जिनमें हाकलाडी (265.5 मिमी), हेरूर (261 मिमी) और मोलहल्ली (240 मिमी) शामिल हैं।

इसी प्रकार दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलुरु के बाला में 215.5 मिमी और बाजपे में 206 मिमी बारिश दर्ज की गई।

भाषा, इन्दु नरेश नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles