27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

भारी बारिश से बाधित केदारनाथ यात्रा दोबारा शुरू, श्रद्धालुओं को अलर्ट रहने की सलाह

Newsभारी बारिश से बाधित केदारनाथ यात्रा दोबारा शुरू, श्रद्धालुओं को अलर्ट रहने की सलाह

देहरादून, 16 जून (भाषा) उत्तराखंड में गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच जंगलचट्टी के निकट लगातार भारी बारिश के चलते बरसाती नाले में मलबा और पत्थर आने के कारण रविवार को स्थगित की गयी केदारनाथ पैदल यात्रा को सोमवार को बहाल कर दिया गया।

बरसाती नाले में रविवार को भारी बारिश के दौरान आये मलबे की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी और दो अन्य घायल हो गए थे। मलबे और पत्थरों से पैदल मार्ग भी कई जगह बाधित हो गया था जिसके बाद रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ की पैदल यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी थी।

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम से ही विभिन्न एजेंसियों ने पैदल यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर मलबा और पत्थर आदि को हटाने एवं मार्ग को सुचारु बनाने का कार्य शुरू कर दिया था। उसने बताया कि सुबह मौसम के साफ होने पर मार्ग को पूरी तरह साफ कर दिया गया और अब केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा पुनः शुरू कर दी गयी ।

जिला प्रशासन के अनुसार, उत्तराखंड मौसम विभाग ने सोमवार समेत आगामी दिनों के लिए भी क्षेत्र में बारिश की संभावना को देखते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

अकस्मात होने वाली तेज बारिश के कारण पैदल मार्ग में ऊपर पहाड़ी से पत्थर या मलबा गिरने की संभावना के मद्देनजर प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा करने को कहा है ।

श्रद्धालुओं से कहा गया है कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा हेतु अद्यतन जानकारी प्राप्त करते रहें और सावधानीपूर्वक यात्रा करें।

भाषा दीप्ति राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles