28.1 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

“अब रिटायर हो जाइए और बेटे को कमान सौंपिए” — चंद्रबाबू नायडू को ओवैसी की दो टूक सलाह

News"अब रिटायर हो जाइए और बेटे को कमान सौंपिए" — चंद्रबाबू नायडू को ओवैसी की दो टूक सलाह

अमरावती, 16 जून (भाषा) नारा लोकेश को तेलुगु देशम पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की अटकलों के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को सलाह दी कि वह संन्यास लेकर अपने मंत्री बेटे को कमान सौंप दें।

रविवार रात कुरनूल जिले के अदोनी में एक बैठक को संबोधित करते हुए ओवैसी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर भी तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि यह मुसलमानों के अधिकारों का उल्लंघन करेगा।

उन्होंने सलाह दी, “मैं आपको बता रहा हूं, चंद्रबाबू नायडू, आप लोकेश का भविष्य (राजनीतिक) बर्बाद कर रहे हैं। वैसे भी आपके बाद आपका बेटा ही (उत्तराधिकारी के रूप में) पद संभालेगा। जूनियर एनटीआर तो नहीं आएंगे न? क्या वह आएंगे? आप लोकेश को भ्रमित कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “आप (मुख्यमंत्री नायडू) पहले ही नौ साल तक आंध्र प्रदेश (अविभाजित) के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पांच साल तक आंध्र प्रदेश (विभाजित) के मुख्यमंत्री रहे। बस, बहुत हो गया, अब अपने बेटे का ख्याल रखिए (बागडोर सौंप दीजिए)।”

कुछ मंत्रियों सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की राय है कि उत्तराधिकार योजनाओं का संकेत देते हुए लोकेश को तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिए।

यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि हाल ही में हुई पार्टी की बैठक महानाडु में लोकेश की पदोन्नति की घोषणा की जाएगी। हालांकि, पार्टी की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई।

भाषा प्रशांत संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles