32.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

“चेन्नई में जन्मे प्रो. चंद्रकासन बने एमआईटी के पहले भारतीय-अमेरिकी ‘प्रोवोस्ट'”

News"चेन्नई में जन्मे प्रो. चंद्रकासन बने एमआईटी के पहले भारतीय-अमेरिकी 'प्रोवोस्ट'"

न्यूयार्क, 17 जून (भाषा) अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने प्रो. अनंथा चंद्रकासन को अपना नया ‘प्रोवोस्ट’ नियुक्त किया है।

वह इस पद को संभालने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं।

चेन्नई में जन्मे प्रो. चंद्रकासन इस समय एमआईटी के ‘चीफ इनोवेशन एंड स्ट्रैटेजी ऑफिसर’ और ‘डीन ऑफ इंजीनियरिंग’ हैं।

वह एक जुलाई से नया कार्यभार संभालेंगे।

एमआईटी अध्यक्ष सैली कॉर्नब्लुथ ने बताया कि प्रो. चंद्रकासन को उत्कृष्ट आंतरिक उम्मीदवारों के एक समूह में से चुना गया है और वह इस पद पर संस्थान के लिए महत्वपूर्ण नवाचारों को आकार देने और उनका नेतृत्व करने का असाधारण रिकॉर्ड रखते हैं।

एमआईटी ‘प्रोवोस्ट’ संस्थान का मुख्य शैक्षणिक और बजट अधिकारी होता है, जिसके पास संकाय से संबंधित सभी चीजें, शैक्षणिक प्रमुख और एमआईटी की रणनीतिक योजना बनाने की जिम्मेदारी शामिल होती है।

एमआईटी की ओर से जारी एक बयान में चंद्रकासन ने कहा कि वह ‘प्रोवोस्ट’ की भूमिका में ‘सम्मानित’ महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘भविष्य की ओर देखते हुए, मैं संकाय, छात्रों, पोस्टडॉक्टरल और कर्मचारियों को राष्ट्र और विश्व में असाधारण योगदान देने में सक्षम बनाने के लिए स्वयं को महत्तवपूर्ण भूमिका में देखता हूं।’

न्यूयॉर्क स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एमआईटी के ‘प्रोवोस्ट’ के रूप में नियुक्ति पर चंद्रकासन को बधाई दी।

दूतावास ने कहा, ‘एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद, प्रोफेसर चंद्रकासन भारत-अमेरिका तकनीकी और अनुसंधान एवं विकास सहयोग के एक मजबूत समर्थक रहे हैं, इस उद्देश्य के लिए वे विभिन्न भारतीय सरकारी और निजी क्षेत्र के हितधारकों के साथ काम कर रहे हैं। हम कामना करते हैं कि वह इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाएंगे।’

भाषा

राखी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles