25.5 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

“बचत घटी, कर्ज बढ़ा; कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला”

News"बचत घटी, कर्ज बढ़ा; कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला"

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में ‘अच्छे दिन’ नहीं, बल्कि ‘कर्ज वाले दिन’ आ गए हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक ख़बर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा जिसमें कहा गया है कि लोगों की बचत घट रही है और देनदारियां बढ़ रही है।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘देश में लोगों की बचत घट रही है, कर्ज बढ़ रहा है! इसका मतलब बड़ा स्पष्ट है कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ लोगों की आय घट रही है। नतीजतन लोग अपना गुजारा करने के लिए या तो पहले से की गई बचत को निकलवा रहे हैं या कर्ज लेकर गुजर-बसर करने पर मजबूर हैं।’

उनके अनुसार, कुल मिला कर बात यह है कि भारत में आम लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक है, लेकिन मोदी सरकार बिलकुल बेपरवाह है।

रमेश ने दावा किया , ‘स्पष्ट बात है कि मोदी सरकार ने जो अच्छे दिन लाने का वादा किया था, उन अच्छे दिन के बजाय कर्ज वाले दिन आ गए हैं।’

भाषा हक नरेश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles