29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

“गाजा: खाद्य सामग्री का इंतजार कर रहे 45 फलस्तीनियों की मौत, गोलीबारी की आशंका”

News"गाजा: खाद्य सामग्री का इंतजार कर रहे 45 फलस्तीनियों की मौत, गोलीबारी की आशंका"

खान यूनिस (गाजा पट्टी), 17 जून (एपी) गाजा पट्टी में खाद्य पदार्थों से लदे ट्रकों के आने का इंतजार कर रहे कम से कम 45 फलस्तीनी मारे गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय और एक स्थानीय अस्पताल ने यह जानकारी दी।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये लोग कैसे मारे गए।

फलस्तीनी नागरिकों का कहना है कि पिछले महीने केंद्र खुलने के बाद से इजराइली सेना ने अमेरिका और इजरायल समर्थित सहायता समूह द्वारा संचालित खाद्य वितरण केंद्रों तक पहुंचने की कोशिश कर रही भीड़ पर बार-बार गोलियां चलाई हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इन घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं।

वहीं इजराइली सेना ने पुराने मामले पर कहा था कि उसने संदिग्ध तरीके से सेना के निकट आ रहे लोगों को रोकने के लिए चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं।

एपी शोभना नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles