28.9 C
Jaipur
Friday, August 22, 2025

कांग्रेस का आरोप: ट्रंप-मुनीर बैठक से भारतीय कूटनीति कमजोर, मोदी पर चुप्पी का सवाल

Newsकांग्रेस का आरोप: ट्रंप-मुनीर बैठक से भारतीय कूटनीति कमजोर, मोदी पर चुप्पी का सवाल

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) कांग्रेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को दोपहर के भोज पर आमंत्रित किए जाने से जुड़ी खबरों का हवाला देते हुए बुधवार को दावा किया कि भारतीय कूटनीति बिखर रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘‘पूरी तरह चुप’’ हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की ओर से बुधवार के लिए जारी ट्रंप के कार्यक्रम के अनुसार, वह कैबिनेट रूम में पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर के साथ दोपहर का भोज करेंगे।

कांग्रेस जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, वह व्यक्ति है जिनकी भड़काऊ और उकसाने वाली टिप्पणी 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमलों से सीधे जुड़ी थी, उन्हें आज ‘व्हाइट हाउस’ में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दोपहर के भोज पर बुलाया गया है।’’

उन्होंने सवाल किया कि क्या यही वजह है कि राष्ट्रपति ट्रंप एक दिन पहले ही जी7 शिखर सम्मेलन छोड़कर चले गए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘गले लगाने से’’ मना कर दिया?

रमेश ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद 14 बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘युद्ध विराम’’ कराया है जिसका मतलब है कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को खत्म करा दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय कमान के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में पाकिस्तान को ‘अभूतपूर्व’ साझेदार बताया था।’’

रमेश ने दावा किया, ‘‘ ‘नमस्ते ट्रंप’ द्वारा ‘हाउडी मोदी’ को यह तिहरा झटका है! भारतीय कूटनीति बिखर रही है और प्रधानमंत्री पूरी तरह से चुप हैं।’’

भाषा हक सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles