30.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

ओडिशा में अतिसार का कहर: जाजपुर में दो और मौतें, कुल मृतक संख्या हुई 13

Newsओडिशा में अतिसार का कहर: जाजपुर में दो और मौतें, कुल मृतक संख्या हुई 13

भुवनेश्वर, 18 जून (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में अतिसार से दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अतिसार से दो मरीजों की मौत जाजपुर जिले के व्यासनगर क्षेत्र में हुई हैं।

स्वास्थ्य सेवा विभाग (कुष्ठ रोग) के अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र मोहन कांडा ने बताया कि मरीजों को मंगलवार रात गंभीर हालत में व्यासनगर अस्पताल लाया गया था।

कांडा ने बताया, ‘‘दोनों मरीजों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया और भर्ती होने के आधे घंटे के भीतर ही उनकी मृत्यु हो गई।’’

जाजपुर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) बिजय मिश्रा के मुताबिक बुधवार को जिले के विभिन्न अस्पतालों में अतिसार के 37 नए मरीज भर्ती हुए।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जाजपुर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में अतिसार के कुल 196 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मिश्रा ने बताया कि जिले से दो चरणों में परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए 49 नमूनों में से 16 में हैजे की पुष्टि हुई है।

इस बीच, केंद्रीय टीम के सदस्यों ने बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज एवं पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

बीमारी की शुरुआत नौ जून को जाजपुर जिले में अतिसार के रूप में हुई थी और यह अब अन्य जिलों में फैल गई है, जिनमें ढेंकनाल, भद्रक, क्योंझर और कटक शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अन्य जिलों से भी छिटपुट मामले सामने आए हैं।

ओडिशा के पांच जिलों में बीमारी फैलने के बाद सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क कर दिया है और उनसे एहतियाती कदम उठाने को कहा है।

दूसरी ओर, भुवनेश्वर और कटक में नगर निगम के अधिकारी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए दुकानों और बोतल बंद जल आपूर्ति इकाइयों पर छापेमारी जारी रखे हुए हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles