29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

गुंडोगन-दोहरी मार, सिटी ने अल ऐन को 6-0 से रौंदा, क्लब विश्व कप नॉकआउट में जगह पक्की

Newsगुंडोगन-दोहरी मार, सिटी ने अल ऐन को 6-0 से रौंदा, क्लब विश्व कप नॉकआउट में जगह पक्की

अटलांटा, 23 जून (एपी) इल्के गुंडोगन के दो गोल और एरलिंग हालैंड के पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने रविवार रात खेले गए मैच में अल ऐन को 6-0 से करारी शिकस्त देकर क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।

इस सत्र में अपना अभियान पटरी पर लाने की कवायद में लगे मैनचेस्टर सिटी की तरफ से क्लाउडियो एचेवेरी, ऑस्कर बॉब और रेयान चेर्की ने भी गोल किए।

मैनचेस्टर सिटी इस सत्र में इंग्लिश प्रीमियर लीग में तीसरे स्थान पर रहा था जबकि यूईएफए चैंपियंस लीग के नॉकआउट प्लेऑफ में रियाल मैड्रिड से हार गया था।

उसने क्लब विश्व कप के शुरुआती ग्रुप मैच में मोरक्को के विदाद पर 2-0 की जीत दर्ज करके अपने अभियान का शानदार आगाज किया था।

एपी

पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles