30.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

“तमिलनाडु: मुख्यमंत्री स्टालिन ने टीएनपीएससी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश दिए”

News"तमिलनाडु: मुख्यमंत्री स्टालिन ने टीएनपीएससी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश दिए"

चेन्नई, 23 जून (भाषा) तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (टीएनपीएससी) के माध्यम से चयनित 50 उम्मीदवारों को सोमवार को यहां सचिवालय में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने नियुक्ति आदेश प्रदान किए।

हाल ही में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के लिए जूनियर असिस्टेंट, टाइपिस्ट और स्टेनो-टाइपिस्ट के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई थी।

मुख्यमंत्री ने सात व्यक्तियों को नियुक्ति आदेश प्रदान किये।

यहां एक अन्य कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेपक-तिरुवल्लिकेनी विधानसभा क्षेत्र में 8.13 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुईं विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें सड़क किनारे सीवेज पंपिंग स्टेशन भी शामिल है।

इसके अलावा उन्होंने 9.68 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जिसमें 50 बिस्तरों वाला शहरी सामुदायिक कल्याण अस्पताल भवन भी शामिल है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles