28.1 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

“आंध्र प्रदेश में एक्मे सोलर को मिली बड़ी ऊर्जा परियोजना, 275 मेगावाट बैटरी स्टोरेज सिस्टम होगा स्थापित”

News"आंध्र प्रदेश में एक्मे सोलर को मिली बड़ी ऊर्जा परियोजना, 275 मेगावाट बैटरी स्टोरेज सिस्टम होगा स्थापित"

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) एक्मे सोलर होल्डिंग्स को आंध्र प्रदेश में 275 मेगावाट/550 मेगावाट घंटे की संचयी क्षमता वाली एकल बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) परियोजनाएं मिली हैं।

कंपनी बयान के अनुसार, एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड आंध्र प्रदेश में कुप्पम और घनी में दो परियोजनाओं में 275 मेगावाट/550 मेगावाट घंटा की संचयी क्षमता वाली बीईएसएस परियोजनाओं के लिए एनएचपीसी की निविदा में विजेता बोलीदाता के रूप में उभरी है।

बयान में कहा गया कि कुप्पम परियोजना के लिए उसने 50 मेगावाट/100 मेगावाट घंटा की क्षमता के साथ 2,10,000 रुपये प्रति मेगावाट प्रति माह की दर पर और घनी परियोजना के लिए 225 मेगावाट/450 मेगावाट घंटा की क्षमता के साथ 2,22,000 रुपये प्रति मेगावाट प्रति माह की दर पर बोली हासिल की।

परियोजना के तहत एक्मे सोलर को 27 लाख रुपये प्रति मेगावाट या कुल परियोजना लागत का 30 प्रतिशत (जो भी कम हो) की दर से व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण प्राप्त होगा।

यह नीलामी आंध्र प्रदेश में ऊर्जा भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए एनएचपीसी द्वारा फरवरी 2025 में जारी निविदा का हिस्सा थी।

एक्मे सोलर होल्डिंग्स एक अग्रणी एकीकृत अक्षय ऊर्जा कंपनी है। इसके पास सौर, पवन, भंडारण, एफडीआरई और हाइब्रिड समाधानों सहित 6,970 मेगावाट और 550 मेगावाट घंटे का विविध खंड है।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles