27.3 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

“दिल्ली के बवाना में 43 वर्षीय शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या, बेटी घायल”

Fast News“दिल्ली के बवाना में 43 वर्षीय शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या, बेटी घायल”

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में शुक्रवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने 43 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि इस हमले में उसकी बेटी घायल हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दीपक नामक व्यक्ति को निशाना बनाकर हमला किया गया, जिसमें उसकी बेटी भी घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि दीपक को कई गोलियां लगीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

अधिकारी ने कहा, ‘हमले के दौरान उसकी बेटी के हाथ में गोली लग गई जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।’

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीमों ने अपराध स्थल की जांच की है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

भाषा योगेश वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles