पहले से चल रही थी मरम्मत की योजना: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने झालावाड़ हादसे पर कहा कि फिलहाल सरकार की प्राथमिकता घायलों का समुचित इलाज कराना है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि बच्चे जल्द स्वस्थ हों।”
हादसे के बाद शिक्षा मंत्री स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दावा किया कि भवनों की मरम्मत की योजना पहले से चल रही थी, लेकिन अब इस प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।