ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर किसानों की मांगों को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। यह महापंचायत ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने अंडरपास के नीचे आयोजित की जा रही है, जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में किसानों के शामिल होने की संभावना है।
किसानों की मांगें और ट्रैफिक प्लान
किसानों की प्रमुख मांगों में गौतम बुद्ध नगर में पुरानी आबादियों के निस्तारण की प्रक्रिया को तेज करना और वर्षों से स्थिर सर्किल रेट में वृद्धि करना शामिल है। किसानों का कहना है कि मौजूदा सर्किल रेट के कारण उन्हें अपनी भूमि का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। इसके अतिरिक्त, बिजली, सिंचाई, मुआवज़ा और भूमि अधिग्रहण से जुड़ी स्थानीय समस्याओं को लेकर भी किसानों ने प्रशासन से तत्काल और ठोस कार्रवाई की मांग की है।
महापंचायत को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष दिशा-निर्देश और डायवर्जन प्लान जारी किया है। यातायात को आवश्यकतानुसार सीमित या डायवर्ट किया जा सकता है। प्रभावित स्थानों में हरौला बारात घर, सेक्टर-5, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, जीरो प्वाइंट, गलगोटिया अंडरपास, सलारपुर अंडरपास, जेपी स्पोर्ट्स गेट, साबौता अंडरपास, ग्राम शाहदरा और सेक्टर-142, नोएडा शामिल हैं।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। आपातकालीन सेवाओं को डायवर्जन के दौरान पूरी छूट दी जाएगी। यातायात से संबंधित किसी भी समस्या की स्थिति में नागरिक 9971009001 नंबर पर यातायात हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पावरग्रिड का मुनाफा जून तिमाही में 2.5 प्रतिशत घटकर 3,631 करोड़ रुपये पर