छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारीप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के तहत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई कथित भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़ी जानकारी के आधार पर की गई है।
सुवेंदु अधिकारी का आरोप: मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े जा रहे
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में वोट बैंक बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है।
राजस्थान पुलिस करेगी ‘ग्राम रक्षक’ स्वयंसेवकों की भर्ती
राजस्थान पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से ‘ग्राम रक्षक’ स्वयंसेवकों की भर्ती करेगी। ये रक्षक स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय बनाकर अपराध नियंत्रण में सहयोग करेंगे।
राजस्थान: वन भूमि पर अवैध व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर अधिकारियों को नोटिस
राजस्थान में वन भूमि पर अवैध रूप से चल रही व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। वन विभाग ने जांच के आदेश भी दिए हैं और आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें:- दनकौर में बीकेयू और एसकेएम की महापंचायत, कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन