33 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

शराब के नशे में पुलिसकर्मी का हाईवॉल्टेज ड्रामा, राहगीरों से बदसलूकी

Fast Newsशराब के नशे में पुलिसकर्मी का हाईवॉल्टेज ड्रामा, राहगीरों से बदसलूकी

डीग जिले के नगर कस्बे में डाक बंगला चौराहे पर रविवार को वर्दीधारी पुलिसकर्मी का रौब और नशा दोनों देखने को मिले। शराब के नशे में धुत इस पुलिसकर्मी ने बीच सड़क पर हाईवॉल्टेज ड्रामा किया, जिसे देखने के लिए राहगीर रुक गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह बार-बार अनर्गल बयानबाजी कर रहा था और लोगों के साथ बदसलूकी भी कर रहा था।

गौर करने वाली बात यह रही कि पुलिसकर्मी की वर्दी पर नेमप्लेट तक नहीं थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि थोड़ी देर बाद जब एक स्थानीय पत्रकार वहां पहुंचा, तो पुलिसकर्मी ने उससे भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और अपना रौब झाड़ने की कोशिश की।

पुलिस की गाड़ी पहुंची, लेकिन चुप्पी साधे रहे अफसर

घटना की सूचना मिलने पर थाने की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने नशे में धुत अपने साथी को समझाइश दी और ड्रामा शांत कर उसे गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद जब मीडिया ने थानाधिकारी से इस पुलिसकर्मी की तैनाती और पहचान के बारे में पूछा, तो उन्होंने कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया।

लोगों के बीच उठे सवाल—क्या होगा एक्शन?

घटनास्थल पर मौजूद लोग इस पूरे नजारे को देखकर हैरान रह गए और सवाल करने लगे कि क्या पुलिस विभाग इस पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करेगा? स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह पुलिसकर्मी जिले के ही किसी थाने पर तैनात है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या उच्च अधिकारी इस मामले में ठोस कदम उठाते हैं या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- फसल बीमा योजना: झुंझुनूं से देशभर के किसानों को 3,200 करोड़ का ट्रांसफर

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q. डीग जिले के नगर कस्बे में पुलिसकर्मी ने किस तरह का व्यवहार किया?
Ans. पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर बीच सड़क पर हाईवॉल्टेज ड्रामा कर रहा था, अनर्गल बयानबाजी कर रहा था और लोगों से बदसलूकी कर रहा था।

Q. पुलिसकर्मी की वर्दी में क्या कमी पाई गई?
Ans. उसकी वर्दी पर नेमप्लेट नहीं थी।

Q. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने क्या किया?
Ans. थाने की गाड़ी मौके पर पहुंची, पुलिसकर्मियों ने नशे में धुत अपने साथी को समझाया, ड्रामा शांत करवाया और उसे गाड़ी में बैठा लिया।

Q.  लोगों के मन में इस घटना को लेकर क्या सवाल उठे?
Ans. लोगों ने सवाल उठाया कि क्या पुलिस विभाग इस पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा या फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles