अलवर ज़िले में मंगलवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिनान के पास चैनल नंबर 120-500 के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक कार ने पुलिस वैन को पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद टक्कर मारने वाली कार में भीषण आग लग गई और कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में 7 पुलिसकर्मियों समेत कुल 14 लोग घायल हो गए, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस मुलजिम को लेकर जा रही थी दौसा
राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी इलियास खान ने बताया कि डीग ज़िले से पुलिस टीम एक आरोपी को लेने के लिए दौसा जा रही थी। वैन में 7 पुलिसकर्मी सवार थे। रास्ते में, पिनान के पास अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियों में बैठे सभी लोग घायल हो गए।
टक्कर के बाद कार में लगी आग
हादसे के बाद टक्कर मारने वाली कार में आग लग गई। स्थिति को भांपते हुए कार में बैठे चार बच्चों, दो महिलाओं और ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। इसी तरह पुलिस वैन में सवार पुलिसकर्मियों को भी बाहर निकाला गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
घायलों को अस्पताल में भर्ती
एक्सप्रेसवे पेट्रोलिंग पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पिकअप और अन्य गाड़ियों से पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी विकास कांस्टेबल, जिसे सिर में गंभीर चोट आई है, को जयपुर रेफर किया गया है। इसके अलावा घायल पुलिसकर्मियों में रिंकू, शिव सिंह, सरदार सिंह, दुलीचंद, लोकेश और लक्ष्मण शामिल हैं। दूसरी गाड़ी में सवार चार बच्चे, दो महिलाएं और एक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत बेहद नाजुक है।
आग पर काबू पाने में लगी एक घंटे से ज्यादा मशक्कत
फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में जलती हुई कार पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मौके पर जाम जैसी स्थिति को नियंत्रित किया और वाहनों को साइड से निकालकर यातायात बहाल कराया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में राहगीर मौके पर जुट गए थे।
तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा कार की तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः- श्रीगंगानगर में ED की बड़ी कार्रवाई, नामी प्रॉपर्टी डीलर मुकेश शाह के ठिकानों पर छापे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q. हादसा कहाँ और कब हुआ?
Ans. हादसा अलवर ज़िले में मंगलवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिनान के पास चैनल नंबर 120-500 के समीप हुआ।
Q. इस दुर्घटना में कितने लोग घायल हुए और उनकी स्थिति क्या है?
Ans. इस हादसे में 7 पुलिसकर्मियों समेत कुल 14 लोग घायल हुए, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Q. हादसा कैसे हुआ?
Ans. डीग ज़िले से पुलिस टीम आरोपी को लेने दौसा जा रही थी, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने पुलिस वैन को जोरदार टक्कर मार दी।
Q. हादसे के बाद कार में क्या हुआ और आग पर कैसे काबू पाया गया?
Ans. हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया।