33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

Rain Alert: राजस्थान में बारिश को लेकर बड़ी Update, इस दिन से फिर शुरू होगी बारिश; अलर्ट जारी

Fast NewsRain Alert: राजस्थान में बारिश को लेकर बड़ी Update, इस दिन से फिर शुरू होगी बारिश; अलर्ट जारी

राजस्थान में मानसून की शुरुआत में हुई झमाझम बारिश के बाद अब बारिश का दौर थमता नज़र आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश की संभावना बेहद कम है। हालांकि, 15 अगस्त के बाद एक बार फिर मानसून सक्रिय हो सकता है और राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

अगले 3-4 दिन सूखा रहेगा आसमान

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, अगले तीन से चार दिन तक प्रदेश में बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा जरूर हो सकती है, लेकिन व्यापक बारिश की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमीभरी हवाएं सक्रिय होंगी।

15-16 अगस्त से फिर बरसेंगे बादल

  • 15 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।

  • 16 अगस्त से पूर्वी राजस्थान में भी बारिश का दौर शुरू होगा।
    इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं, जो किसानों और जलस्रोतों दोनों के लिए राहत की खबर होगी।

पहले दौर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश

इस साल मानसून के पहले दौर में राजस्थान में सामान्य से करीब 90% अधिक वर्षा दर्ज की गई।

  • मानसून सीजन में राज्य का औसत वर्षा स्तर 424.71 मिमी रहता है।

  • अब तक 410.92 मिमी बारिश हो चुकी है, यानी सीजन के औसत के लगभग बराबर।

बांधों में पानी की स्थिति

बारिश के पहले दौर का असर बांधों में भी दिख रहा है—

  • 271 छोटे और मध्यम बांध पूरी तरह भर चुके हैं।

  • 23 बड़े बांधों में से 8 बांधों पर चादर चल चुकी है।

सबसे ज्यादा बारिश बारां में

  • एक जून से अब तक बारां जिले में 1541 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा है।

  • सीजन में एक दिन में सबसे अधिक बारिश चित्तौड़गढ़ के बस्सी में हुई, जहां 320 मिमी पानी सिर्फ 24 घंटे में बरसा।

किसानों के लिए राहत और उम्मीद

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 15 अगस्त के बाद होने वाली बारिश खरीफ फसलों के लिए लाभकारी साबित होगी, क्योंकि पिछले दो हफ्तों से बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ने के कारण खेतों में नमी कम हो रही थी।

यह भी पढ़ेंः- लव जिहाद और धर्मांतरण पर होगा बवाल! हल्ला बोल की तैयारी

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q. राजस्थान में अगले 3-4 दिनों का मौसम कैसा रहने की संभावना है?
Ans. अगले 3-4 दिन प्रदेश में व्यापक बारिश की संभावना नहीं है, केवल कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

Q. 15-16 अगस्त से राजस्थान के किन हिस्सों में बारिश बढ़ने की उम्मीद है?
Ans. 15 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान और 16 अगस्त से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी, जिसमें कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

Q. इस साल मानसून के पहले दौर में औसत से कितनी अधिक बारिश हुई है?
Ans. इस साल मानसून के पहले दौर में सामान्य से करीब 90% अधिक बारिश दर्ज की गई है।

Q. अब तक राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश किस जिले में हुई है और कितनी?
Ans. अब तक सबसे ज्यादा बारिश बारां जिले में हुई है, जहां 1541 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles