30.5 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

सैंपल लेने गई खाद्य विभाग की टीम से मारपीट, अधिकारी के फाड़े कपड़े; भागकर बचाई जान

Fast Newsसैंपल लेने गई खाद्य विभाग की टीम से मारपीट, अधिकारी के फाड़े कपड़े; भागकर बचाई जान

राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन कस्बे के सूरौठ क्षेत्र में सोमवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब खाद्य विभाग की टीम मिठाई का सैंपल लेने के लिए एक दुकान पर पहुंची। मामला इतना बिगड़ गया कि अधिकारियों और दुकानदारों के बीच हाथापाई हो गई।

बस स्टैंड के पास मिठाई की दुकान पर छापा

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल तकाया और उनकी टीम सूरौठ बस स्टैंड के पास स्थित मोहन मिष्ठान भंडार से मिठाई का सैंपल लेने पहुंचे थे। टीम ने दुकान से मिठाई का सैंपल लिया और कागजी कार्रवाई कर वहां से निकलने लगी, तभी करीब 15-20 लोग मौके पर आ पहुंचे और टीम को घेर लिया।

अधिकारी पर हमला, कपड़े फाड़े

बाबूलाल तकाया का आरोप है कि दुकानदारों और उनके समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया, उनके कपड़े फाड़ दिए और मिठाई का सैंपल व कागजात छीन लिए। इस दौरान टीम के गार्ड और ड्राइवर के साथ भी मारपीट की गई।

दोनों पक्ष पहुंचे थाने

घटना के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सूरौठ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी रिपोर्ट में लिखा है कि सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने के लिए भीड़ ने उन्हें घेर लिया था।

दूसरी तरफ, मिष्ठान विक्रेताओं ने भी थाने में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारी के खिलाफ शिकायत दी। उनका आरोप है कि बाबूलाल तकाया हर महीने दो बार रिश्वत की मांग करते हैं, और पैसा न देने पर दुकान से सैंपल लेकर कार्रवाई की धमकी देते हैं।

कस्बे में बंद रहीं मिठाई की दुकानें

इस घटना के विरोध में सूरौठ कस्बे के सभी मिठाई विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखीं। व्यापारियों का कहना है कि वे अब तब तक आंदोलन जारी रखेंगे, जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।

जांच पर टिकी सच्चाई

पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि विवाद की असली वजह क्या थी—क्या यह रिश्वत के आरोप थे या सैंपल लेने की प्रक्रिया को लेकर आपसी टकराव। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

यह भी पढ़ेंः- Rain Alert: राजस्थान में बारिश को लेकर बड़ी Update, इस दिन से फिर शुरू होगी बारिश; अलर्ट जारी

Q. सूरौठ कस्बे में खाद्य विभाग की टीम किस उद्देश्य से दुकान पर गई थी?
Ans. टीम मिठाई का सैंपल लेने के लिए सूरौठ बस स्टैंड के पास स्थित मोहन मिष्ठान भंडार पर गई थी।

Q. खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल तकाया ने किस तरह के आरोप लगाए?
Ans. उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानदारों और उनके समर्थकों ने उन पर हमला किया, कपड़े फाड़ दिए, मिठाई का सैंपल और कागजात छीन लिए तथा टीम के गार्ड और ड्राइवर के साथ मारपीट की।

Q. मिष्ठान विक्रेताओं ने अधिकारी पर क्या आरोप लगाया?
Ans. विक्रेताओं का आरोप है कि बाबूलाल तकाया हर महीने दो बार रिश्वत मांगते हैं और पैसा न देने पर दुकान से सैंपल लेकर कार्रवाई की धमकी देते हैं।

Q. घटना के बाद सूरौठ कस्बे के मिठाई विक्रेताओं ने क्या कदम उठाया?
Ans. सभी मिठाई विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखीं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध किया।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles