राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। सालासर बालाजी से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, सुबह करीब 4 बजे, सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई। हादसे में 7 बच्चे और 4 महिलाएं जान गंवा बैठे, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए। घायलों को दौसा ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर रेफर किया गया।
घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा
सूचना मिलते ही कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा दौसा जिला अस्पताल पहुंचे। एमबीबीएस डिग्रीधारी मीणा गले में स्टेथोस्कोप लटकाकर खुद घायलों का चेकअप करने लगे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी और अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों का त्वरित, नि:शुल्क और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने जताया शोक
किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया ‘X’ पर हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा—“दौसा-मनोहरपुर रोड पर वापी के पास हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु और अनेक घायलों के समाचार से मन अत्यंत व्यथित है। यह एक अपूरणीय क्षति है।”
पीड़ित उत्तर प्रदेश के थे
पुलिस जांच में पता चला कि पिकअप सवार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौली गांव के निवासी थे। हादसे में 10 लोगों की मौत मौके पर हुई, जबकि एक महिला ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में सीमा (25), सौरभ (35), पूर्वी (3), शीला (35), अंशु (26), दक्ष (12) और प्रियंका (35) शामिल हैं। चार अन्य मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ेंः- 15 महीने तक नहीं होंगे कर्मचारियों-अधिकारियों तबादले, राजस्थान में क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला
Q. दौसा जिले में सड़क हादसा कब और कहाँ हुआ?
Ans. हादसा बुधवार तड़के सुबह करीब 4 बजे दौसा-मनोहरपुर रोड पर वापी के पास हुआ।
Q. इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल हुए?
Ans. हादसे में 11 लोगों की मौत हुई और 20 से अधिक लोग घायल हुए।
Q. घायलों से मिलने कौन मंत्री पहुंचे और उन्होंने क्या किया?
Ans. कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा घायलों से मिलने पहुंचे और गले में स्टेथोस्कोप लटकाकर खुद उनका चेकअप किया।
Q. पिकअप में सवार लोग कहाँ के रहने वाले थे?
Ans. पिकअप में सवार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौली गांव के निवासी थे।