29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

Weather Update: राजस्थान में फिर कहर मचाने के लिए एक्टिव हुआ मानसून, इन जिलों में गरज-चमक के साथ भयंकर बारिश का अलर्ट

Fast NewsWeather Update: राजस्थान में फिर कहर मचाने के लिए एक्टिव हुआ मानसून, इन जिलों में गरज-चमक के साथ भयंकर बारिश का अलर्ट

राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इससे न केवल उमस और गर्मी से जूझ रही जनता को राहत मिली है, बल्कि आगामी दिनों में अच्छी वर्षा की उम्मीद भी जग उठी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 अगस्त तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा और शेष इलाकों में सामान्य बारिश दर्ज होने की संभावना है। वहीं 21 से 27 अगस्त के बीच अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने और सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

दक्षिणी राजस्थान के लिए येलो अलर्ट

सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन से चार दिनों तक इन जिलों में रुक-रुक कर वर्षा का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने मेघगर्जन, हल्की वर्षा और 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी भी दी है। किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने तथा मौसम पूर्वानुमान पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।

पश्चिम से पूर्व तक बारिश का असर

15 अगस्त की शाम जालोर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने 15 दिन बाद उमस से राहत महसूस की। वहीं पूर्वी राजस्थान में बारिश का असर और अधिक देखने को मिला। टोंक जिले के निवाई कस्बे में सर्वाधिक 93 मिमी वर्षा दर्ज की गई। कई अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी वर्षा का दौर चला।

तापमान में गिरावट

मानसून की सक्रियता से तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। राज्य का सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि सिरोही में न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री तक पहुंच गया। यह परिवर्तन न केवल किसानों के लिए राहतभरी खबर है बल्कि लंबे समय से उमस झेल रहे आमजन के लिए भी सुकून का संकेत है।

यह भी पढ़ें- उदयपुर फाइल्स: संवेदना का बोझ बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चला

Q. 20 से 27 अगस्त तक राजस्थान में मौसम विभाग ने किस तरह का पूर्वानुमान जताया है?
Ans. इस अवधि में अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा और सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है।

Q. किन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और क्यों?
Ans. सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों के लिए, क्योंकि वहां अगले तीन-चार दिन तक रुक-रुककर वर्षा, मेघगर्जन और तेज हवाओं की संभावना है।

Q. मानसून की सक्रियता से तापमान में क्या बदलाव आया?
Ans. तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई—जैसलमेर में अधिकतम 37.4 डिग्री रहा, जबकि सिरोही में न्यूनतम 19.8 डिग्री तक पहुंच गया।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles