जनाना अस्पताल (MCH) में हिजाब पहनकर ड्यूटी करने को लेकर इंटर्न और डॉक्टर के बीच विवाद का मामला सामने आया है। हिजाब पहनने से रोके जाने का वीडियो वायरल होने के बाद माहौल गरमा गया है। मुस्लिम संगठनों ने अस्पताल पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
क्या है मामला?
टोंक में हिजाब पहनकर इंटर्न को ड्यूटी करने से रोकने पर विवाद हो गया है. मामला टोंक के जनाना अस्पताल (MCH) का है. लेडी डॉक्टर के खिलाफ मुस्लिम संगठन विरोध में उतर आए हैं. मामले के बाद रविवार को मुस्लिम संगठनों ने अस्पताल प्रभारी के सामने विरोध दर्ज करवाया और दोषी डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिसमें अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिंदु गुप्ता इंटर्न छात्रा को ड्यूटी के दौरान हिजाब न पहनने की हिदायत दे रही हैं. जबकि छात्रा ने इससे इनकार करते हुए हिजाब में ही ड्यूटी करने की बात कही. इस प्रकरण के संबंध में पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत नही मिली है.
संगठनों और नेताओं ने जताया विरोध
मामले के बाद रविवार को मुस्लिम संगठनों ने अस्पताल पहुंचकर विरोध जताया और महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने भी अस्पताल जाकर नाराजगी जताई और MCH प्रभारी से मुलाकात कर विभागीय जांच की मांग रखी। पुलिस ने कहा कि इस विवाद को लेकर अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- सरकारी अस्पताल में स्ट्रेचर पर तड़प रहा था शिक्षक, डॉक्टर बोले- आधार नहीं तो इलाज नहीं; तोड़ा दम
Q. टोंक के किस अस्पताल में हिजाब पहनकर ड्यूटी करने को लेकर विवाद हुआ?
Ans. यह विवाद टोंक के जनाना अस्पताल (MCH) में हुआ।
Q. विवाद किस वजह से उत्पन्न हुआ?
Ans. विवाद तब हुआ जब स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिंदु गुप्ता ने इंटर्न छात्रा को ड्यूटी के दौरान हिजाब न पहनने की हिदायत दी, लेकिन छात्रा ने हिजाब में ही ड्यूटी करने पर जोर दिया।
Q. इस मामले में मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने क्या कदम उठाए?
Ans. मुस्लिम संगठनों और कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और दोषी डॉक्टर के खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई की मांग की।
Q. पुलिस का इस विवाद पर क्या कहना है?
Ans. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।