30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

RGHS योजना पर अशोक गहलोत का भजनलाल सरकार पर हमला, कहा- सैलरी कटने के बाद भी क्यों झेलनी पड़ रही दिक्कत?

Fast NewsRGHS योजना पर अशोक गहलोत का भजनलाल सरकार पर हमला, कहा- सैलरी कटने के बाद भी क्यों झेलनी पड़ रही दिक्कत?

राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए शुरू की गई राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) अब संकट में घिरती नजर आ रही है। इस योजना को लेकर राजनीतिक पारा भी चढ़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला है।

गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि राज्य में सत्ता बदलते ही इस महत्वपूर्ण योजना में दिक्कतें आने लगी हैं, जिससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने RGHS योजना भारत सरकार की CGHS योजना की तर्ज पर बनाई थी जिससे सरकारी कार्मिकों को कैशलेस एवं सरल प्रक्रिया से दवाएं व इलाज मिल सके। दिसंबर 2023 तक यह योजना बिना किसी परेशानी के चली। यदि किसी अस्पताल या मेडिकल स्टोर द्वारा गड़बड़ी सामने आती तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई होती।

सरकार बदली तो डगमगाई RGHS योजना

गहलोत ने आगे कहा कि यह बेहद आश्चर्यजनक है कि केन्द्र में सरकारें बदलने के बावजूद CGHS योजना निरंतर चल रही है परन्तु राज्य में सत्ता बदलने के बाद से ही RGHS योजना में दिक्कतें आने लगीं जिससे लाखों सरकारी कार्मिक, पेंशनर्स और उनके परिजनों को असुविधा हो रही है।

भुगतान अटका, इलाज ठप – कर्मचारी-पेंशनर्स परेशान

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व निजी अस्पतालों व मेडिकल स्टोर्स ने पेमेंट न मिलने पर RGHS योजना में इलाज व दवाएं बन्द करने की सूचना दी तो सरकार ने उनसे पेमेंट देने का वादा किया। परन्तु यह पेमेंट न होने पर फिर से इलाज बन्द किया जा रहा है। राज्य सरकार को गंभीरता से इस योजना को चालू रखने के लिए नीयत और नीति दिखानी चाहिए। हर महीने सैलरी से RGHS का पैसा काटने के बाद भी ऐसी परेशानी आना उचित नहीं है।

1. RGHS योजना क्या है?
राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) राज्य के सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज और दवाओं की सुविधा देने के लिए शुरू की गई थी। यह योजना केंद्र की CGHS (Central Government Health Scheme) की तर्ज पर बनाई गई है।

2. अभी RGHS योजना पर विवाद क्यों है?
निजी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स ने सरकार से भुगतान न मिलने की वजह से इलाज और दवाओं की सुविधा बंद करने का निर्णय लिया है। भुगतान अटकने से मरीजों को सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं।

3. सरकार ने इस स्थिति पर क्या कदम उठाए?
राज्य सरकार ने पहले अस्पतालों को भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन समय पर भुगतान न होने के कारण सेवाएं फिर से बाधित हो गईं।

4. कर्मचारियों और पेंशनरों की मुख्य समस्या क्या है?
हर महीने उनकी सैलरी और पेंशन से RGHS योजना का पैसा कट रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इलाज और दवाओं में परेशानी उठानी पड़ रही है।

5. विपक्ष (कांग्रेस) का क्या आरोप है?
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि उनकी सरकार के समय RGHS योजना सुचारू रूप से चल रही थी, लेकिन सत्ता बदलते ही इसमें दिक्कतें आने लगीं। उन्होंने मौजूदा सरकार पर गंभीरता की कमी का आरोप लगाया है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles