देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान एसडीएम से विवाद और समरावता हिंसा मामले से सुर्खियों में आए नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद बीते दिनों जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर समर्थकों ने एक दिन का सत्याग्रह किया। इस दौरान उनके पिता कल्याण सिंह मीणा और बेटा अनिरुद्ध मीणा भी मौजूद रहे।
समर्थकों ने साफ चेतावनी दी कि अगर नरेश मीणा की रिहाई और मृतकों के परिजनों व घायलों को मुआवजा नहीं दिया गया तो जल्द ही विधानसभा का महाघेराव किया जाएगा। गौरतलब है कि झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में हाल ही में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। इसी हादसे के विरोध में चल रहे धरने में शामिल होने पर पुलिस ने नरेश मीणा को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
नरेश मीणा पर झूठे मुकदमे का आरोप
पिता कल्याण सिंह मीणा ने आरोप लगाया कि नरेश मीणा ने न तो रास्ता रोका और न ही प्रशासनिक कार्रवाई में बाधा डाली। उन्होंने केवल मृतकों को 1-1 करोड़ और घायलों को 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की थी, लेकिन झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
किसान, मजदूर और आदिवासियों की आवाज बने नरेश
कल्याण सिंह ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा तंत्र भ्रष्ट है और झूठी रिपोर्ट बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नरेश मीणा सिर्फ अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि किसान, मजदूर, आदिवासी और गरीबों की लड़ाई लड़ते हैं, इसलिए लोग उनके समर्थन में जुट रहे हैं।
सरकार को दी विधानसभा घेराव की चेतावनी
उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसके लिए रणनीति और तारीख जल्द ही तय की जाएगी। साथ ही आरोप लगाया कि समरावता हिंसा पीड़ितों को घोषित 31 लाख रुपये की राशि में से अब तक केवल 5 लाख रुपये ही दिए गए हैं, जो समझौते का उल्लंघन है। कल्याण सिंह ने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही नरेश मीणा को रिहा करेगी और उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाएगी।
Q1. नरेश मीणा को क्यों गिरफ्तार किया गया?
नरेश मीणा को झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे के विरोध में धरने में शामिल होने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रशासन ने उन पर “राजकार्य में बाधा डालने” का केस दर्ज किया है।
Q2. नरेश मीणा के समर्थन में सत्याग्रह कहां हुआ?
जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर उनके समर्थकों ने एक दिन का सत्याग्रह किया, जिसमें उनके पिता कल्याण सिंह मीणा और बेटा अनिरुद्ध मीणा भी शामिल रहे।
Q3. सत्याग्रह में कौन-कौन सी मांगें रखी गईं?
- नरेश मीणा की रिहाई
- स्कूल हादसे में मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा
- घायलों को 50 लाख रुपये का मुआवजा
Q4. कल्याण सिंह मीणा ने प्रशासन पर क्या आरोप लगाए?
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन झूठी रिपोर्ट बना रहा है, पूरा तंत्र भ्रष्ट है और नरेश मीणा को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है।
Q5. अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आगे क्या होगा?
समर्थकों ने चेतावनी दी है कि अगर रिहाई और मुआवजे की मांगें नहीं मानी गईं तो जल्द ही विधानसभा का महाघेराव किया जाएगा।