24.6 C
Jaipur
Sunday, August 24, 2025

जयपुर में 6 घंटे से मूसलाधार बारिश, आमेर महल स्थित आरामबाग की दीवार ढही; देखें तस्वीरें

Fast Newsजयपुर में 6 घंटे से मूसलाधार बारिश, आमेर महल स्थित आरामबाग की दीवार ढही; देखें तस्वीरें

राजधानी में सुबह से हो रही लगातार बारिश का असर शनिवार को आमेर महल क्षेत्र में देखने को मिला। बारिश के चलते आमेर महल स्थित आरामबाग की एक ऐतिहासिक दीवार अचानक ढह गई। इस घटना के बाद पर्यटन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

पर्यटक अचानक हुए हादसे से सहम गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। लगातार बारिश के कारण इलाके में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। घटना में दीवार का करीब 200 फीट लंबा हिस्सा गिर गया। हादसे के दौरान दीवार के पास खड़ी दो मोटरसाइकिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

आमेर बारिश हादसा

गनीमत रही कि उस समय दीवार के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अचानक दीवार ढहने की आवाज से वहां मौजूद देसी और विदेशी पर्यटक सहम गए। आमेर किला जयपुर आने वाले पर्यटकों का बड़ा आकर्षण है और बारिश के मौसम में यहां रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इस हादसे ने मशहूर पर्यटन स्थल पर सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है

आमेर बारिश हादसा

Q1. आमेर किले में दीवार गिरने की वजह क्या थी?
लगातार हो रही तेज बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी, इसी वजह से रामबाग की ऐतिहासिक दीवार अचानक ढह गई।

Q2. दीवार गिरने से कितना नुकसान हुआ?
करीब 200 फीट लंबी दीवार ढह गई और पास खड़ी दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं।

Q3. क्या इस हादसे में किसी की जान गई है?
नहीं, हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। गनीमत रही कि घटना के समय दीवार के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।

Q4. क्या इस घटना से पर्यटक प्रभावित हुए?
हाँ, अचानक दीवार गिरने की जोरदार आवाज से वहां मौजूद देसी-विदेशी पर्यटक घबरा गए

Q5. आमेर किला पर्यटकों के लिए क्यों खास है?
आमेर किला जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर है और वास्तुकला का बेहतरीन नमूना माना जाता है। यह राजस्थान आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण केंद्र माना जाता है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles