Rajasthan Cabinet Meeting: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधानसभा के आगामी सत्र से लेकर आम जनता से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।
उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि यह रोडमैप नीति आयोग और विषय विशेषज्ञों की गहन चर्चा के बाद तैयार किया गया है। विज़न डॉक्यूमेंट का मुख्य लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक राजस्थान को 4.7 मिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाया जाए।
इस महत्वाकांक्षी योजना में 13 विभागों की भागीदारी तय की गई है। इसके तहत हर गांव में शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम होगा। सरकार का मानना है कि यह विज़न डॉक्यूमेंट आने वाले समय में राजस्थान को न सिर्फ आत्मनिर्भर बल्कि विकसित राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
राजस्थान बनेगा ग्रीन एनर्जी हब
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ा अहम फैसला लिया गया है। सरकार ने प्रदेश को ग्रीन एनर्जी हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। बैठक में तय किया गया कि 1280 हैक्टेयर जमीन पर 2500 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है।
खास बात यह है कि प्रोजेक्ट के लिए जितने पेड़ काटे जाएंगे, उनके बदले में पांच गुना अधिक पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही, जहां-जहां यह प्लांट लगेंगे, वहां के गांवों में पानी की व्यवस्था CSR फंड के माध्यम से की जाएगी। यह प्रोजेक्ट न केवल प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि राजस्थान को पूरे देश में ग्रीन एनर्जी हब के रूप में पहचान दिलाएगा।
हवाई पट्टियों का बेहतर इस्तेमाल
जिन हवाई पट्टियों का फिलहाल कम इस्तेमाल हो रहा है, उन्हें अब एयरोस्पोर्ट्स कंपनियों को किराए पर दिया जाएगा।कंपनियों को 100 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। यह लीज अधिकतम 20 साल के लिए दी जाएगी। इस फैसले से न सिर्फ हवाई पट्टियों का उपयोग बढ़ेगा बल्कि पर्यटन और एडवेंचर सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा।
राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नाम से विधेयक
संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि विधानसभा में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) नाम से नया विधेयक लाया जाएगा। RUHS का विस्तार कर RIMS को विकसित किया जाएगा। यह संस्थान PG स्तर का इंस्टीट्यूट होगा। कैंसर हॉस्पिटल भी इसके दायरे में शामिल किया जाएगा। RIMS के अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे और फैकल्टी की नियुक्ति फैसला समिति करेगी।
जयपुर को मिलेगा वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर
कैबिनेट बैठक में जयपुर के लिए एक और बड़ी सौगात दी गई है। सरकार ने टोंक रोड पर साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से एक वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर बनाने को मंजूरी दी है। इस कन्वेंशन सेंटर में सात हजार से अधिक लोगों की क्षमता होगी। परियोजना के तहत दो बड़े होटल भी बनाए जाएंगे। इस मेगा प्रोजेक्ट को 36 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं कम टोल करवाने को लेकर भी कैबिनेट बैठक में फैसला हुआ है
बैठक के मुख्य फैसले
-
प्रदेश को विकसित राजस्थान बनाने के लिए 2047 तक का विज़न डॉक्यूमेंट मंजूर किया गया।
-
यह रोडमैप नीति आयोग और विषय विशेषज्ञों की चर्चाओं के बाद तैयार किया गया है।
-
लक्ष्य है कि राजस्थान को 4.7 मिलियन डॉलर की इकोनॉमी तक पहुँचाया जाए।
-
इस विज़न डॉक्यूमेंट में 13 विभागों की भूमिका तय की गई है।
-
हर गांव में शिक्षा और रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे।
-
बैठक में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भी बड़ा फैसला लिया गया।