26 C
Jaipur
Sunday, August 24, 2025

बाढ़ से जूझ रहा राजस्थान, सहायता के लिए एक एमआई-17 तैनात; वायुसेना और उड़ानों के लिए तैयार

Fast Newsबाढ़ से जूझ रहा राजस्थान, सहायता के लिए एक एमआई-17 तैनात; वायुसेना और उड़ानों के लिए तैयार

नई दिल्ली, 24 अगस्त। राजस्थान के कोटा और बूंदी क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है तथा भारतीय वायुसेना और अधिक उड़ानों के लिए तैयार है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश हुई है और निचले इलाकों में पानी भर जाने से सड़क एवं रेल संपर्क बाधित हो गया है तथा जलभराव के कारण कई गांवों में संपर्क टूट गया है।

कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ जैसी स्थिति है। अधिकारियों ने बताया कि कोटा और बूंदी इलाकों में बाढ़ प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना को मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) कार्यों के लिए और उड़ानें भरने के लिए तैयार रखा गया है।

भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने शुक्रवार को कोटा में राहत अभियान चलाया जबकि राज्य आपदा मोचन बल के दलों ने बारिश प्रभावित अन्य इलाकों से लोगों को निकाला। राजस्थान में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कोटा और बूंदी क्षेत्रों की स्थिति गंभीर हो गई है। हालात ऐसे हैं कि सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश हुई है, जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। सड़क और रेल संपर्क बाधित हो गया है, कई गांवों का संपर्क टूट गया है। कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।राजस्थान सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर को तैनात किया है। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना मानवीय सहायता एवं आपदा राहत कार्यों के लिए अतिरिक्त उड़ानों के लिए तैयार है।

भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने कोटा में राहत अभियान चलाया है, जबकि राज्य आपदा मोचन बल के दल बारिश प्रभावित अन्य इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाल रहे हैं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सरकार और संबंधित एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं ताकि प्रभावितों को हरसंभव सहायता पहुंचाई जा सके।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles