प्रदेश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट HRRL रिफाइनरी में बड़ी अपडेट सामने आई है. जल्द ही यह प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है और यह अंतिम चरण में है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट फाइनल स्टेज में है. प्रोजेक्ट का जायजा लेने के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रिफाइनरी के दौरे पर रहे. उन्होंने निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ मुख्य सचिव सुधांश पंत, ACS शिखर अग्रवाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह का मुख्यमंत्री के साथ रिफाइनरी निरीक्षण चर्चा का विषय बना.
प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, राज्य मंत्री के. के. विष्णोई, सिवाना विधायक हमीर सिंह, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि भी रिफाइनरी का निरीक्षण करने पहुंचे. मुख्यमंत्री जनवरी में भी रिफाइनरी का दौरा कर चुके हैं. उस समय HPCL अधिकारियों के साथ बैठक में अगस्त तक कार्य पूरा होने की बात कही गई थी. आज की समीक्षा बैठक में रिफाइनरी के निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा हुई.
जानकारी के मुताबिक, लगभग सभी यूनिट्स का काम 90.3 प्रतिशत पूरा हो चुका है. 9 मिलियन मेट्रिक टन क्षमता वाली अत्याधुनिक रिफाइनरी को तेजी से पूरा करने के प्रयास जारी हैं. CDU, VDU, DCU समेत कई यूनिट्स का काम पूरा हो चुका है. हालांकि, रिफाइनरी शुरू होने में देरी के कारण लागत दोगुनी से अधिक हो गई है.
राज्य सरकार का इसमें 26 प्रतिशत हिस्सा है. अब रिफाइनरी के मार्च 2026 में शुरू होने की संभावनाएं हैं. रिफाइनरी के संचालन से बाड़मेर और बालोतरा क्षेत्र देश के प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्रों में शामिल होंगे. इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही पेट्रोकेमिकल आधारित उद्योगों के विकास से क्षेत्र का कायापलट होगा