31.7 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन का कहर, राजस्थान के पांच युवक बहे; वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे सभी

Fast Newsजम्मू-कश्मीर में भूस्खलन का कहर, राजस्थान के पांच युवक बहे; वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे सभी

राजस्थान के धौलपुर जिले से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं का दल जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया। हादसे में पांच युवक फंस गए, जिनमें से दो ने पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार, उनके साथ मौजूद तीन अन्य युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची और दोनों बचे हुए युवकों से जानकारी लेकर लापता तीनों की तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक, यश पुत्र शशिकांत गर्ग निवासी गर्ग कॉलोनी सैंपऊ, प्रांशु पुत्र सुनील मित्तल निवासी नगला राय जीत हाल निवासी सैंपऊ, शिव बंसल पुत्र विनोद बंसल निवासी खेरागढ़, आदित्य पुत्र हरिओम परमार निवासी सैंपऊ और दीपक पुत्र विष्णु मित्तल निवासी तसीमों 23 अगस्त को जम्मू वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार को दर्शन कर लौटते समय भारी बारिश के बीच  लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें पांचों युवक फंस गए। इनमें से दो युवकों ने पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचा ली, जबकि तीन अन्य पानी के तेज बहाव में बह गए।

Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी में भीषण बारिश से भूस्खलन, जगह-जगह कंकड़-पत्थर; माता तक पहुंचने वाला रास्‍ता तबाह - landslide on mata vaishno devi road movement closed due to ...

पानी के तेज बहाव में फंसे पांच युवक

ट्रेन में देरी होने के कारण सभी जम्मू से कटरा वाले रास्ते पर लौट रहे थे। इसी दौरान अर्धकुंवारी के पास अचानक लैंडस्लाइड हुआ और पानी का तेज बहाव आ गया, जिसमें पांचों युवक फंस गए। इस हादसे में आदित्य और दीपक किसी तरह एक पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, जबकि उनके तीन साथी यश, प्रांशु और शिव बंसल पानी की तेज रफ्तार में बह गए।

धौलपुर में मातम

सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया। लापता तीनों युवकों की तलाश जारी है। परिवारों को हादसे की खबर मिलते ही धौलपुर में मातम छा गया है और परिजन सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं।

Q1. हादसा कहाँ हुआ?
हादसा जम्मू-कश्मीर के अर्धकुंवारी मार्ग पर हुआ, जब अचानक लैंडस्लाइड और पानी का तेज बहाव आ गया।

Q2. कितने युवक फंसे और कितने बचे?
कुल 5 युवक फंसे, जिनमें से 2 युवक (आदित्य और दीपक) ने पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचा ली।
3 युवक (यश, प्रांशु और शिव बंसल) पानी के तेज बहाव में बह गए।

Q3. युवक कहाँ से थे और क्यों गए थे?
सभी युवक राजस्थान के धौलपुर जिले से थे और 23 अगस्त को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे।

Q4. हादसा कैसे हुआ?
दर्शन कर लौटते समय ट्रेन में देरी होने के कारण युवक पैदल कटरा की ओर लौट रहे थे।  इस दौरान अचानक भूस्खलन और बारिश के पानी का तेज बहाव आ गया, जिसमें वे फंस गए।

Q5. अभी राहत-बचाव की क्या स्थिति है?
मौके पर एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौजूद है। वहीं लापता तीनों युवकों की तलाश जारी है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles