उधमपुर एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए एयरफोर्स के असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के वीर सपूत सुरेंद्र कुमार शनिवार सुबह उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर पाकिस्तानी हमले में शहीद हो गए। वे भारतीय वायुसेना में असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट के पद पर कार्यरत थे। इस हमले में तीन अन्य जवानों के घायल होने की खबर भी है।
पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव, बेटी की आंखों में आंसू और गर्व
शहीद सुरेंद्र कुमार के घर में मातम पसरा हुआ है। पत्नी और बच्चे गहरे सदमे में हैं। बेटी वृत्तिका ने रोते हुए कहा, “पापा ने देश के लिए अच्छा काम किया है।” पूरे गांव में शोक के साथ-साथ गर्व का माहौल है।
सैन्य टुकड़ी के साथ निकली तिरंगा यात्रा, “भारत माता की जय” के नारों से गूंजा मंडावा
शहीद की तिरंगा यात्रा दोपहर 12 बजे मंडावा से शुरू हुई। इसमें जयपुर से आई सैन्य टुकड़ी भी शामिल रही। “सुरेंद्र कुमार अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारों से माहौल गूंज उठा। यह यात्रा करीब 9 किलोमीटर दूर स्थित गांव मेहरादासी तक निकाली गई।
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
शहीद सुरेंद्र कुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ आज दोपहर 12:30 बजे उनके पैतृक गांव मेहरादासी में किया जाएगा। इससे पहले सुबह 11:15 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा उनकी पार्थिव देह मंडावा पहुंचाई गई।