सीजफायर के उल्लंघन के बावजूद लोगों की दिनचर्या पर असर नहीं
बाड़मेर, राजस्थान। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और सीजफायर उल्लंघन के बावजूद बाड़मेर में रविवार को जनजीवन पूरी तरह सामान्य नजर आया। दोपहर 12 बजे तक सभी बाजार खुल चुके थे, और मुख्य मार्गों पर लोगों की सामान्य आवाजाही बनी रही।
ड्रोन हमलों के बाद भी लौटा शहर पटरी पर
शनिवार रात को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए गए थे, जिनमें जालीपा और उत्तरलाई के पास ड्रोन की गतिविधियाँ देखी गईं। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने तत्परता दिखाते हुए इन सभी ड्रोन को हवा में ही ध्वस्त कर दिया।
भूरटिया गांव में संदिग्ध वस्तु का मलबा मिला
रविवार सुबह 4:27 बजे भूरटिया गांव में एक संदिग्ध धमाका हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि एक अज्ञात वस्तु आसमान से गिरने के बाद जोरदार आवाज आई। घटना डूंगराराम पुत्र नखताराम गर्ग के घर के पास हुई, जहां संदिग्ध मलबा मिला।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस और सेना की टीमें क्षेत्र की तलाशी में जुटी हैं।
स्थानीय लोगों का कहना- पाकिस्तान के खून में है सीजफायर तोड़ना
बाड़मेर के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश ने कहा, “पाकिस्तान के खून में ही सीजफायर का उल्लंघन करना है। ये कोई नई बात नहीं है। लेकिन हमारी सेना हर बार मुँहतोड़ जवाब देती है।”
प्रशासन ने दी गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति
रविवार सुबह बाड़मेर जिला प्रशासन ने सभी नागरिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी। बाजारों में सामान्य दिनों की तरह खरीदारी और आवाजाही देखी गई। स्टेशन रोड और मिठाई की दुकानों पर व्यस्तता नजर आई।