24 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

पंजाब में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Newsपंजाब में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

होशियारपुर (पंजाब), 25 मई (भाषा) पंजाब के होशियारपुर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर कथित तौर पर थूकने, अपमानजनक टिप्पणी करने और प्रतिमा के निकट संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना यहां बस स्टैंड के पास आंबेडकर चौक पर हुई। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि टैगोर नगर का निवासी आरोपी जगदीप सिंह मथारू उर्फ ​​दीपक कथित तौर पर अपने सिर पर कपड़ा लपेटकर मूर्ति तक जाने वाली सीढ़ियां चढ़ रहा था।

प्राथमिकी में कहा गया है कि मथारू ने कथित तौर पर मूर्ति पर कई बार थूका, चिल्लाया कि वह इसे तोड़ने आया है और दावा किया कि वह डॉ. आंबेडकर या संविधान को स्वीकार नहीं करता।

इसमें कहा गया है कि आरोपी की हरकतों ने वहां खड़े लोगों का ध्यान खींचा और वे मौके पर पहुंचे तथा प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने से पहले ही उसे पकड़ लिया।

मॉडल टाउन थाने के उपनिरीक्षक गुरसाहिब सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी बहुजन समाज पार्टी की पंजाब इकाई के सचिव सुखदेव सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है।

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles