रोम, 26 मई (एपी) पोप लियो 14वें ने रोम के बिशप के रूप में अंतिम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रविवार को खुद को रोमन घोषित किया।
पहले अमेरिकी पोप ने रोम के गिरजाघर ‘सेंट जॉन लेटरन बेसिलिका’ में औपचारिक रूप से गद्दी संभाली और रोमन पादरियों एवं अनुयायियों की मौजूदगी में शाम को सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित की।
इसके बाद वह ‘पोपमोबाइल’ (पोप के लिए विशेष रूप से तैयार वाहन) से ‘सेंट मैरी मेजर’ गए, जहां उन्होंने पोप फ्रांसिस की कब्र और वर्जिन मैरी की तस्वीर के सामने प्रार्थना की।
अपने उपदेश में लियो ने कहा कि वह ‘‘सीखने, समझने और साथ मिलकर निर्णय लेने के लिए’’ उन्हें खुद के करीब महसूस करना चाहते थे।
लियो ने आठ मई को पोप चुने जाने पर कई उपाधियां ग्रहण कीं जिनमें से एक रोम बिशप है।
सेंट जॉन लेटरन में रविवार को आयोजित समारोह और सेंट मैरी मेजर बेसिलिका की यात्रा पिछले सप्ताह लियो की सेंट पॉल आउटसाइड द वॉल्स बेसिलिका की यात्रा के बाद हुई।
लियो का स्वागत सबसे पहले रोम के मेयर रॉबर्टो गुआल्टिएरी ने सिटी हॉल की सीढ़ियों पर किया।
लियो ने कहा, ‘‘विशेष उपाधि मिलने पर आज मैं कह सकता हूं कि मैं रोमन हूं।’’
एपी खारी सिम्मी
सिम्मी