29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

गाजियाबाद में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, एक कांस्टेबल की मौत और कई अन्य घायल

Newsगाजियाबाद में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, एक कांस्टेबल की मौत और कई अन्य घायल

( तस्वीर सहित )

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 26 मई (भाषा) गाजियाबाद जिले में वांछित अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस के एक दल पर एक समूह ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे एक कांस्टेबल की मौत हो गई और कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। गौतमबुद्ध नगर पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि घटना रविवार देर रात गाजियाबाद जिले के मसूरी इलाके की है जब नोएडा के थाना फेज-तीन में दर्ज एक मामले में वांछित अपराधी कादिर को पकड़ने के लिए पुलिस दल छापेमारी करने गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने कादिर को पकड़ लिया तभी अपराधी और उसके साथियों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए गोलीबारी की और पथराव भी किया।

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान कांस्टेबल सौरभ (32) के सिर में गोली लग गई और उपनिरीक्षक सचिन राठी, उदित सिंह, सुमित, निखिल सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सौरभ को उपचार के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कादिर के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं और वह थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर है।

प्रवक्ता ने बताया कि कादिर को गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

शामली जिले के निवासी सौरभ नोएडा के फेज-तीन थाने में तैनात थे। कांस्टेबल की मौत पर शोक प्रकट करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उनके निधन से पुलिस विभाग को भारी क्षति हुई है।’’

भाषा सं

खारी मनीषा

मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles