दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 26 मई (एपी) गाजा पट्टी में आश्रय स्थल बनाए गए एक स्कूल पर इजराइली हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
मंत्रालय की आपातकालीन सेवा के प्रमुख फहमी अवाद ने बताया कि उत्तरी गाजा में स्कूल पर हुए हमले में 55 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।
उन्होंने बताया कि जब लोग सो रहे थे, तब स्कूल पर तीन बार हमला किया गया जिससे उनके सामान में आग लग गई।
ऑनलाइन उपलब्ध फुटेज में बचावकर्मियों को जले हुए शवों को निकालते और आग बुझाने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है।
इजराइली सेना ने इस हमले के संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
एपी सिम्मी मनीषा
मनीषा