27.9 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

बिहार में कोविड-19 का एक मामला सामने आया

Newsबिहार में कोविड-19 का एक मामला सामने आया

पटना, 26 मई (भाषा) बिहार के पटना में 31 वर्षीय युवक में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण की ताजा लहर में यह बिहार का पहला मामला है।

मरीज का निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और उसका राज्य से बाहर की यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

पटना के सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पटना के एक युवक में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई, हालांकि उसका राज्य से बाहर की यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है। संक्रमण का स्तर बहुत हल्का है। मामले की बारीकी से निगरानी की जा रही है और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर लोगों से सतर्कता बरतने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति को संभालने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है।

सिंह ने कहा, ‘‘पटना के सरकारी अस्पतालों को पहले ही तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसमें बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाइयों और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है।’’

पिछले कुछ हफ्तों में देश भर में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles