26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स में खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ बड़ी पुरस्कार राशि की घोषणा

Newsचेन्नई ग्रैंड मास्टर्स में खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ बड़ी पुरस्कार राशि की घोषणा

चेन्नई, 26 मई (भाषा) चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे सत्र में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 20 करने के साथ इसकी अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि एक करोड़ रुपये करने की घोषणा की गयी है।

आयोजकों ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि छह से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में अब प्रत्येक वर्ग में 10 खिलाड़ी भाग लेंगे, जबकि पिछले सत्र में आठ खिलाड़ी भाग लेते थे।

एमजीडी1 द्वारा आयोजित और तमिलनाडु सरकार तथा तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण द्वारा समर्थित इस टूर्नामेंट को सिंगापुर स्थित ‘फिनटेक’ कंपनी ‘क्वांटबॉक्स रिसर्च’ के साथ करार के बाद  ‘क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स’ कर दिया गया है।

पिछले सत्र में अरविंद चिदंबरम मास्टर्स वर्ग में अर्जुन एरिगैसी और विदित गुजराती जैसे खिलाड़ियों को पछाड़कर चैंपियन बने थे। प्रणव वी. ने चैलेंजर्स वर्ग का खिताब जीता था। इस जीत से उन्हें इस साल मास्टर्स वर्ग में चुनौती पेश करने का मौका मिलेगा।

भाषा आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles