30.3 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

हर पीड़ित को न्याय दिलाना और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना सरकार का उद्देश्य: योगी आदित्यनाथ

Newsहर पीड़ित को न्याय दिलाना और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना सरकार का उद्देश्य: योगी आदित्यनाथ

(तस्वीरों सहित)

लखनऊ, 26 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि हर पीड़ित को न्याय दिलाना और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सरकार का उद्देश्य है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी ने यहां ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश भर से आये 65 से अधिक पीड़ितों की शिकायत और समस्या सुनकर प्रार्थना पत्र प्राप्त किए और उन्हें भरोसा दिलाया हर समस्या में सरकार साथ खड़ी है।

उन्होंने सभी मुद्दों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि न्याय दिलाना और हर नागरिक के चेहरे पर मुस्कान लाना सरकार का उद्देश्य है।

जनता दर्शन में पुलिस, राजस्व विवाद, चिकित्सा सहायता, पेंशन, फीस माफी, आवास और आंगनबाड़ी सेवाओं से जुड़े कई मामले सामने आए।

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक मामले पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय मुद्दों को जिला स्तर पर ही सुलझाएं और केवल उन्हीं मामलों को आगे बढ़ाएं जिनमें राज्य सरकार के हस्तक्षेप की आवश्यकता हो।

उन्होंने प्रत्येक मामले को गंभीरता, संवेदनशीलता के साथ निपटाने पर जोर दिया। आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आए दिव्यांगजनों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित की।

भाषा आनन्द खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles