नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में सोमवार को बिनौलातेल खली की कीमत 17 रुपये की गिरावट के साथ 3,011 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में बिनौलातेल खली के जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 17 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,011 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 88,180 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों द्वारा बिकवाली करने से यहां बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में गिरावट आई।
भाषा निहारिका
निहारिका