30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

सहारनपुर में उत्पीड़न के बाद नाबालिग छात्रा ने खुदकुशी की

Newsसहारनपुर में उत्पीड़न के बाद नाबालिग छात्रा ने खुदकुशी की

सहारनपुर (उप्र), 26 मई (भाषा) सहारनपुर जिले में ट्यूशन से लौट रही एक छात्रा ने कथित तौर पर एक किशोर द्वारा अभद्रता और मारपीट से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार को बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र की है जब नाबालिग छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी तभी उसके गांव के ही 17 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की और मारपीट की।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘छात्रा की मां ने शिकायत में आरोप लगाया है कि कक्षा दसवीं की छात्रा उनकी बेटी ने घर पहुंचने के बाद किशोर द्वारा अभद्रता और छेड़छाड़ किए जाने के बारे में जानकारी दी। उसने यह भी बताया कि उसी लड़के ने पहले भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया था।’’

पुलिस ने बताया कि मां ने अपनी बेटी को आश्वासन दिया कि वह लड़के के माता-पिता से बात करेगी। हालांकि, इसके तुरंत बाद लड़की अपने कमरे में चली गई, दरवाजा बंद कर लिया और कीटनाशक निगल लिया।

जैन ने बताया कि उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया लेकिन रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।

उन्होंने बताया कि शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार रविवार को किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा सं आनन्द

खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles