जौनपुर (उप्र) 26 मई (भाषा) जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पिता और उसके दो पुत्रों का सिर कुचल कर तीनों की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार की रात जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव अंडरपास के पास हुई। सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस बीच परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ कौस्तुभ ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के महमदपुर कांध गांव निवासी लालजी (58) वेल्डिंग व जेसीबी बनाने का काम करता था। उसके दोनों बेटे गुड्डू (33) और यादबीर (25) उसके साथ ही काम करते थे। लालजी नेवादा अण्डरपास के समीप ‘लालजी भईया इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल्स’ के नाम से कारखाना चलाते थे।
पुलिस के मुताबिक, लालजी रविवार को जौनपुर से अपना काम निपटाने के बाद घर न जाकर दुकान पर आये और अपने दोनों बेटे यादवीर व गुड्डू के साथ रात में दुकान पर काम करने लगे।
पुलिस ने बताया कि रात को किसी समय बदमाशों ने उन तीनों पर हथौड़ा, सरिया से हमला कर सिर कुचल दिया, जिससे तीनों की मौत हो गयी। बदमाशों ने कारखाने के बगल में बने कमरे में ले जाकर तीनों के शवों को बन्द कर दिया। सुबह लालजी का कोई परिचित पहुंचा तो खून देखकर उसने पुलिस को सूचित किया। उसके बाद पुलिस व अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो कमरे में लालजी व उनके दोनों बेटों यादवीर व गुड्डू की क्षत-विक्षत लाश मिली।
लालजी के परिजनों ने हंगामा किया तथा राजमार्ग जाम करने का तीन बार प्रयास किया, परन्तु मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया।
सूत्रों के मुताबिक, हत्या करने वाले बदमाश पिता व दोनों पुत्रों की हत्या करने के बाद वहां लगे सीसीटीवी के डीवीआर को उखाड़ ले गये, ताकि उनकी पहचान न हो सके। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस द्वारा बुलायी गई फोरेंसिक टीम को जांच में एक मोबाइल फोन, लोहे की छड़ आदि मिले। परिजन ने हत्या का आरोप बसपा के एक पूर्व पदाधिकारी पर लगाया है।
घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीयूष मोर्डिया तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रेंज वैभव कृष्ण ने घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित का निर्देश दिया।
भाषा सं आनन्द मनीषा
मनीषा