कोलकाता, 26 मई (भाषा) हाल ही में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अपनी नौकरी गंवाने वाले आंदोलनकारी शिक्षकों का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गतिरोध का समाधान खोजने के लिए सोमवार को पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। एक प्रदर्शनकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार द्वारा उनके साथ बातचीत शुरू करने का फैसला करने के बाद, योग्य शिक्षक अधिकार मंच के सदस्य साल्ट लेक इलाके में शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन में अधिकारियों से मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी दोपहर को प्रदर्शनकारी शिक्षकों के साथ चर्चा करेंगे।
प्रदर्शनकारी शिक्षक विकास भवन के पास कई दिनों से धरना दे रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनकी नौकरी पर बहाल किया जाए। उन्होंने शीर्ष अदालत के आदेश के अनुसार नई भर्ती परीक्षा में भाग लेने से भी इनकार कर दिया।
बैठक से पहले एक प्रदर्शनकारी शिक्षक ने कहा, ‘‘हम मांग कर रहे हैं कि योग्य शिक्षकों को उनकी नौकरी पर बहाल किया जाए। हम सरकार से यह भी अनुरोध कर रहे हैं कि वह कदम उठाए, ताकि हमें दोबारा परीक्षा न देनी पड़े। हम नई भर्ती परीक्षा अधिसूचना पर सरकार की स्थिति को समझने की कोशिश करेंगे, जिसे अदालत के निर्देश के अनुसार 31 मई तक जारी किया जाना चाहिए।’’
भाषा
मनीषा नरेश
नरेश